Dosti Shayari

💖 Dosti Shayari 💖


दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है




💦 दोस्ती शायरी 💦


सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।




💨 Best Dosti Shayari 💨


ज़िन्दगी के कुछ उलझे सवालो से डर लगता है,
ज़िन्दगी में दिल की तन्हाइयो से डर लगता है,
ज़िन्दगी में एक सच्चा दोस्त तो मिल पाना मुश्किल होता है,
पर एक सच्चे दोस्त को खोने से डर लगता है।




💝 Best Friend Shayari 💝


तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे,
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे।




💖 Dosti shayari in hindi 💖


अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है,
और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है,
कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है,
और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है।



Related Post :


  • Love Shayari

  • WhatsApp Shayari

  • Best Shayari

  • 2 Line Shayari

  • Pyar Bhari Shayari

The post Dosti Shayari appeared first on Bestnow.

Comments

Popular posts from this blog

Motivational Thoughts In Hindi

Good Morning Shayari

Whatsapp Status In Hindi